इन जगहों पर कभी नहीं होती रात, लोग रहते हैं बस सुबह के साथ    

2021-09-09 22

दिन के बाद रात और रात के अंधेरे के बाद दिन का उजाला होता है. इसमें कोई नई बात नहीं. लेकिन अगर हम कहें कि कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां सिर्फ उजाला ही उजाला है और कोई अंधेरा नहीं. तब शायद आपको ये सुनने में इंटरेस्टिंग लगे. आज हम इसी के बारे में बात करेंगे. आज हम आपको दुनिया की वो 6 जगहों के बारे में बताएंगे जहां कभी सूर्यास्त (Sun never sets on these places) नहीं होता है. यानी कि वो जगहें जहां सिर्फ सुबह का सन्नाटा पसरा होता है रात का पहरा नहीं. 
#PlacesNoSunset #NoSunsetCountries #NoSunsetPlaces #NoSunset #SunNeverSetsPlaces 

Videos similaires